बॉक्स ऑफिस पर 10 जनवरी को फिल्म छपाक रिलीज हुई और अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। दीपिका पादुकोण को लेकर अभी लोगों का गुस्सा थमा नहीं है। दीपिका पादुकोण के खिलाफ ट्विटर पर हैशटैग चलाया जा रहा है #दीपिका_हटाओ_LUX_बचाओ।
जब से जेएनयू में दीपिका पादुकोण के पैर पड़े हैं तब से विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा। दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म छपाक का प्रमोशन करने में जुटी हैं। इसी बीच वह जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ छात्रों के साथ 10 मिनट के लिए खड़ी हुई। दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद बवाल मच गया बढ़ते बढ़ते इस मामले ने सियासी रुख ले लिया। कई नेताओं ने दीपिका पादुकोण के इस कदम का समर्थन किया और कुछ नेताओं ने दीपिका पादुकोण की निंदा की। सोशल मीडिया पर तो दीपिका पादुकोण को लेकर चार से पांच ट्विटर पर हैशटैग चलाए गये। सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया गय़ा कि छपाक का बायकॉट किया जाए, तो कुछ लोगों ने कहा कि हम दीपिका पादुकोण का समर्थन करते हैं।